Avinash Tripathi, Filmmaker
khabarupdateofficial@gmail.com
17 March 2021 11:01 AM
मैं तेरी हूँ, तू मेरा है,
बाकी सब हरजाई.
किन्ना तैनू चाहती हु,
तैनू पता भी नहीं ओ माही.
तेरी खातिर दुनिया सारी,
छोड़ दी है दिलदारा.
तू जो मुझसे दूर गयी तो मर जाऊँगा, यारा।
15 मार्च को जब ये गाना जावेद अली और आकांशा शर्मा की आवाज़ में गूंजा तो फागुन के महीने में इश्क़ के नमक के ज़ायका , सबके ज़बान पर चढ़ गया. मशहूर निर्देशक राजीव वालिया द्वारा निर्देशित 'यारा ' उनकी उड़ान को एक अलग फलक पर स्थापित करता है। गौरतलब है कि राजीव वालिया ने इससे पहले बेटियों की स्थिति पर बेहद चर्चित म्यूजिक एल्बम "बेटियाँ 1 और बेटियाँ 2 किया है. बेटियों की शिक्षा, भ्रूण हत्या, भेदभाव जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे पर बेटियां में भारत के ज़्यादातर बड़े सिंगर्स ने अपनी आवाज़ दी थी. वहीं, अभिनय में अजय देवगन, सुष्मिता सेन, हेमा मालिनी, जॉन अब्राहिम, रवीना टंडन,सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े स्टार्स ने अपनी अभिनय से इस सन्देश को और ताक़त दी.
राजीव वालिया एसिड विक्टिम पर भी बहुचर्चित एल्बम का निर्देशन कर चुके हैं और मशहूर अभिनेता अरबाज़ खान और सनी लियोनी की फिल्म 'इंतज़ार' के भी निर्देशक रहे हैं. अपने नए वेंचर 'यारा' के बारे में बोलते हुए राजीव वालिया ने बताया कि
मैं सामाजिक मुद्दे पर ज़्यादा प्रखर तरीके से अपनी बात कहना पसंद करता हूं लेकिन प्रेम सबसे शाश्वत भाव है और वो कभी आप्रासंगिक नहीं होता. समस्याएं आती हैं, ख़त्म या कम हो जाती हैं लेकिन प्रेम हमेशा से था और हमेशा रहेगा. यही सोचकर मैंने अपने नया एल्बम 'यारा' निर्देशित किया और उसकी परिकल्पना की। 'यारा' ऐसे 2 युवा प्रेमी की कहानी है जो ज़िंदा रहते हुए भी एक-दूसरे के प्रेम में डूबे हुए हैं और इस दुनिया से जाने के बाद भी एक दूसरे के साथ की कल्पना करते हैं.
बहरहाल 'यारा' को टाइम्स म्यूजिक पर रिलीज़ किया गया है और रिलीज होने के साथ ही 'यारा' ने संगीत की दुनिया में मानो समां ही बांधने का काम कर दिया.
लेखक जाने-माने फिल्ममेकर, स्क्रीन राइटर और लिरिसिस्ट हैं.
RELATED ARTICLES
21 March 2023 01:49 PM
20 March 2023 03:07 PM
20 March 2023 12:27 PM
20 March 2023 08:43 AM