ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
08 July 2021 01:11 PM
मंत्री पद की दौड़ में शामिल दिल्ली के अन्य सांसदों को मीनाक्षी लेखी ने पीछे छोड़ दिया है। वह नरेंद्र मोदी की टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं। उन्हें राज्यमंत्री का पद दिया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि वो क्या वजहें थीं जिसके चलते उन्हें मोदी की टीम में शामिल किया गया?
आपको बता दें कि मीनाक्षी एक अच्छी वक्ता और वाकपटु नैत्री हैं. संसद से लेकर सियासी गलियारे में वो केंद्र सरकार का पक्ष जोरदार तरीके से रखती हैं। लोकसभा चुनाव से पहले राफेल को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए 'चौकीदार चोर है' वाली टिप्पणी की थी। जिसके विरोध में मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी और राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ी थी।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री निवास वाली सड़क रेसकोर्स का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग रखने का सुझाव भी मीनाक्षी लेखी ने ही दिया था। ये सुझाव प्रधानमंत्री मोदी को इतना पसंद आया कि उन्हें इसे फौरन मान लिया. और इसके बाद कई और मार्गों का नाम भी बदला गया। ये ही वो वजहें थी जिसके चलते मीनाक्षी लेखी मोदी के मंत्रिमंडल में जगह बना सकी.
RELATED ARTICLES
01 June 2023 06:59 PM
29 May 2023 09:45 AM
29 May 2023 08:31 AM
26 May 2023 07:00 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0