ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
01 April 2021 02:28 PM
कोरोना काल ने समझाया दिया कि जिंदगी की क्या क़ीमत है. कोरोना काल के बाद लोग परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद सचेत हो गए हैं। इसी का नतीजा है कि देशभर में हेल्थ इंश्योरेंस कराने वालों की बाढ़ सी आ गई है. लेकिन ज़रा सोचिए, क्या हो अगर वही हेल्थ इंश्योरेंस मुफ्त में या किफायती दामों में मिल जाए? राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अपने प्रदेशवासियों के लिए एक ऐसी ही सौगात लेकर आया है. और तो और सरकार की इस सौगात का रजिस्ट्रेशन भी होना शुरु हो गया है.
दरअसल राजस्थान सरकार अपने प्रदेशवासियों को क्वालिटी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिये यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज लागू करने जा रही है. जिसके तहत सरकार ने 1 अप्रैल 2021 से ’मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना’ लागू की है. इस योजना के मुताबिक-
राज्य के हर परिवार को सरकारी अस्पतालों में हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. इस स्वास्थ्य बीमा कवर में कई बीमारियों के इलाज के 1576 पैकेजेज और प्रोसिजर शामिल किए गए हैं. जिसमें मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले का चिकित्सकीय परामर्श, जांच, दवाइयां तथा डिस्चार्ज के बाद के 15 दिनों का संबंधित पैकेज से जुड़ा चिकित्सा खर्च भी फ्री इलाज में शामिल होगा. ’मुख्यमंत्री’ की बजट घोषणा के अनुरूप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र लाभार्थियों के साथ-साथ अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से संविदाकर्मियों, लघु एवं सीमांत कृषकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल पायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी अन्य परिवारों को बीमा प्रीमियम की 50 प्रतिशत राशि पर ’वार्षिक 5 लाख रूपये’ तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उक्त प्रीमियम भुगतान डेटाबेस को राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी द्वारा संधारित एवं अपडेट किया जायेगा।
वहीं राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि
"1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा. पूर्ववर्ती स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र लाभार्थियो को योजना का लाभ मिल रहा था, अब मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप राज्य के संविदाकर्मियों, लघु एवं सीमांत कृषकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल पाएगा. साथ ही, प्रदेश के सभी अन्य परिवारों को बीमा प्रीमीयम की 50 प्रतिशत राशि अर्थात 850 रुपए पर वार्षिक 5 लाख रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी."
वहीं मुख्य सचिव ने बताया कि
"मुख्यमंत्री की बजट घोषणा और मंशा के अनुरूप राजस्थान देश में ऐसा ’पहला प्रदेश’ है जो अपने । इस योजना से प्रदेश के प्रत्येक परिवार को ’5 लाख रूपये’ तक का चिकित्सा बीमा उपलब्ध हो सकेगा जिससे वे सरकारी के साथ-साथ सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में भी चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर पायेंगे।"
आप इस योजना का फायदा कैसे उठा सकते हैं?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिये लाभार्थी स्वयं ऑनलाइन अथवा ई-मित्र पर जनआधार से लिंक प्लेटफॉर्म से पंजीयन करवाकर योजना से जुड़ सकते हैं. विशेष पंजीयन शिविर एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर लगाए जाएंगे. इन पंजीयन शिविरों के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्टर एवं ब्लॉक स्तर पर संबंधित उपखंड अधिकारी के निर्देशन में दल गठित किए गए हैं. इसके बाद भी रजिस्ट्रेशन का कार्य 30 अप्रेल तक जारी रहेगा. लाभार्थी ख़ुद ऑनलाइन अथवा ई-मित्र के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. स्वास्थ्य बीमा योजना में पहले से लाभान्वित हो रहे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक-आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों को पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी.
RELATED ARTICLES
18 August 2022 10:45 AM
12 August 2022 04:20 PM
08 August 2022 05:27 PM
05 August 2022 10:45 AM