ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
10 September 2021 02:29 PM
कड़ाही में खौलता हुआ पानी और उसमें बैठा यह बच्चा. ये वीडियो जिसने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए. लेकिन इस बच्चे के चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं. सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 20 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह वीडियो देखकर सबसे पहला सवाल यही उठता है कि क्या वाकई में कहाड़ी के खौलते पानी में बैठे इस बच्चे पर कोई असर नहीं हो रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी हैरान करने वाली है. कई लोगों को इसे अंधविश्वास बताया है. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है? तो ख़बर अपडेट की फैक्ट फाइंडर टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की है. जिसके नतीजे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि बच्चे के पैरों के पास का पानी खौल रहा है लेकिन कड़ाही में पड़े फूल हिल भी नही रहे है..यहां भी मामला कुछ गड़बड़ है. कड़ाहे का निचला हिस्सा वैसा गोल नहीं है जैसा कि आमतौर पर होता है. निचले हिस्से के शेप देखकर ये लगता कि है कि इसमें एक और एक और लेयर को अलग से जोडा गया है और दोनों लेयर के बीच में खाली जगह है. मकसद ये की आग की गर्मी सीधे कड़ाहे के निचले हिस्से पर ना लगे और वो कम गर्म हो. वैसे आपको बता दें कि हमने जब इंटरनेट पर इस वीडियो को खोजा तो पाया ये ये कम से कम दो साल पुराना है और 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
कुल मिलाकर ख़बर अपडेट की पड़ताल मे इस वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा झूठा साबित हुआ है. एक ज़िम्मेदार न्यूज चैनल होने के नाते हमारी आपसे भी गुज़ारिश है कि ऐसी किसी भी वीडियो पर यक़ीन करने से पहले उसकी पड़ताल ज़रूर कर लें।
RELATED ARTICLES
19 May 2022 04:07 PM
16 May 2022 11:44 AM
16 May 2022 11:14 AM
13 May 2022 03:08 PM