ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
23 December 2021 01:36 PM
पहली .खबर- लुधियान कोर्ट में हुआ बम ब्लास्ट सीएम चन्नी बोले- बम लगाते वक्त खुद शिकार हो गया आरोपी।
पंजाब के लुधियाना कोर्ट में बम धमाका हुआ. इसमें 1 की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हुए हैं.पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए बम धमाके में हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव इस्तेमाल होने की जानकारी सामने आ रही है इसके अलावा एक अहम जानकारी ये भी सामने आई है खुफिया एजेंसियों ने तीन बार आतंकी हमला होने का अलर्ट जारी किया था. पहला अलर्ट 9 जुलाई को जारी किया था. उसके बाद 7 दिसंबर और 23 दिसंबर को भी अलर्ट दिया गया था. गुरुवार यानी 23 दिसंबर को ही कोर्ट में धमाका हुआ. खुफिया विभाग ने अलर्ट दिया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी ग्रुप ग्रुप संवेदनशील इमारतों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना सकते हैं. अलर्ट में IED इस्तेमाल होने का अंदेशा भी जताया गया था. बावजूद इसके हुए धमाके ने सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं.
लुधियाना.कोर्ट परिसर में हुए बम धमाके की अब आतंकी हमले के एंगल से भी जांच होगी.
दूसरी .खबर-यूपी के इत्र कारोबारी ने यूं छिपा रखे थे करोड़ों रुपये, देखकर अधिकारियों के उड़े होश,
टेक्स चोरी की आशंका में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम ने गुरुवार सुबह इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर छापा मारा। यह कार्रवाई कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ की गई। पीयूष जैन ने एक माह पहले समाजवादी नाम से इत्र भी लांच किया था। अधिकारियों ने मौके से दस्तावेज और नकदी जब्त की है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक 150 करोड़ रुपये की टेक्स चोरी के सुबूत हाथ लगे हैं।टेक्स चोरी की रकम गिनने के लिए टीम अपने साथ नोट गिनने वाली चार मशीनें लाई थी।
तीसरी .खबर- कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में चरम पर होगी, IIT कानपुर के शोधकर्ताओं का अनुमान ।
देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 88 और 67 मामले हैं. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है. वहीं आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर 3 फरवरी 2022 तक भारत में चरम पर होगी, क्योंकि नए कोरोना ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं.
रिसर्च रिपोर्ट में देश में संभावित तीसरी लहर का अनुमान लगाने के लिए भारत में पहली और दूसरी लहरों के डेटा और कई देशों में ओमिक्रोन के मामलों में आई वर्तमान वृद्धि का उपयोग किया गया है रिसर्चर्स ने कहा कि "अध्ययन के अनुसार कोरोना के मामले 15 दिसंबर 2021 के आसपास बढ़ने लगे हैं और यह तीसरी लहर का चरम गुरुवार 3 फरवरी 2022 को होगा.”
चौथी .खबर- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने PM मोदी और चुनाव आयोग से आग्रह किया कि रैलियों पर लगे रोक ।
ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और पीएम मोदी से आग्रह किया है कि उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी जाए.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को लेकर के इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी चिंता जताई है. हाईकोर्ट ने अनुरोध किया है कि विधानसभा चुनाव में कोरोना की तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए राजनीतिक पार्टियों की चुनावी रैली पर रोक लगाई जाए.साथ ही यह भी कहा है कि चुनाव को कुछ वक्त टालने पर भी विचार करना चाहिए, क्योंकि जान है तो जहान है.
पाँचवी .खबर- राम मंदिर के लिए लाल पत्थरों की खदानों की नीलामी से राजस्थान सरकार को 17 गुना फायदा ।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों की आपूर्ति करने वाले बंशी पहाड़पुर में खदानों की नीलामी में आरक्षित मूल्य से 17 गुना अधिक नीलामी मूल्य प्राप्त हुआ है। 38 खदानों की नीलामी से राज्य को 245 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं। खान एवं पेट्रोलियम के अपर मुख्य सचिव डॉ सुबोध अग्रवाल ने बताया कि दो खदानों में आरक्षित मूल्य से 42% गुना अधिक पैसा राज्य को मिला है।
अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोशिशों से संवेदनशील बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में नीलामी संभव हुई है। उन्होंने कहा, 'अब राम मंदिर के लिए कानूनी खनन हो पाएगा और मंदिर के लिए पत्थर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में लगभग 230 हेक्टेयर क्षेत्र में 39 खदानें बनाई गए हैं। 10 नवंबर से 3 दिसंबर तक दो चरणों में भारत सरकार के ई-प्लेटफॉर्म पर नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई।' उन्होंने बताया कि इन भूखंडों का आरक्षित मूल्य 7.93 करोड़ रुपये था, जबकि राज्य सरकार को इनकी नीलामी से 245.54 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
खनन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बंशी पहाड़पुर क्षेत्र के 120 हेक्टेयर खनन क्षेत्र को राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड के लिए रिजर्व किया गया है। वहीं 230.64 हेक्टेयर क्षेत्र में 39 खदानें डेवलप कर उनकी ई-नीलामी की जा रही है।
RELATED ARTICLES
28 June 2022 07:00 PM
27 June 2022 03:07 PM
22 June 2022 03:22 PM
22 June 2022 11:19 AM