ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
25 December 2021 01:46 PM
पहली बड़ी खबर- क्या कोरोना की लहर को देखते हुए यूपी विधानसभा चुनाव टलने वाले हैं?
बहुत जल्द यूपी में चुनाव होने वाले हैं. पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता आए दिन चुनावी रैलियां करते रहते हैं। इसी दौरान कोरोना का खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन आया. जिसके बाद पूरे देश में दहशत का माहौल है. एक तरफ ऑमिक्रोन का कहर तो दूसरी तरफ यूपी की चुनावी रैलियां. ऑमिक्रोन और यूपी में चुनाव को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग और पीएम मोदी से यूपी चुनाव टालने की गुजारिश की है. जिसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि 'हम अगले हफ्ते हम यूपी जाएंगे और वहां की स्थिति की समीक्षाा करेंगे उसके बाद ही उचित फैसला लेंगे"यानी इस बैठक के बाद आने वाले फीडबैक और रिपोर्ट पर ही फैसला निर्भर करेगा।
दूसरी बड़ी खबर- ऑमिक्रोन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार की 10 राज्यों में टीमें भेजी जाएंगी
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी भयावह रूप लेता जा रहा है. देशभऱ में ओमिक्रॉन के केस 400 पार हो गए हैं. दिन-ब-दिन बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में पाबंदिया लगनी शुरु हो चुकी हैं. लिहाजा सरकार ने ऐसे 10 राज्यों की सूची बनाई है जहां कोविड टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है. स्वस्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब ऐसे राज्यों में केद्र की ओर से टीम भेजी जाएगी. केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में टीम भेजी जाएगी.
तीसरी बड़ी खबर- लुधियाना कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट पर एक बड़ा खुलासा हुआ है
पंजाब के शहर लुधियाना की कोर्ट में हुए बम धमाके को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. ब्लास्ट के दौरान मारे गए संदिग्ध की पहचान हो गई है. बताया जा रहा है कि बम लगाते वक्त ब्लास्ट होने से गगनदीप की जान चली गई थी. गगनदीप पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कांस्टेबल था. वह पंजाब के खन्ना का रहने वाला था और दो साल की सज़ा काट कर जेल से बाहर आया था. वो पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल था और साल 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.सुरक्षा एजेंसियों ने IPDR इंटरनेट प्रोटोकोल डिटेल रिकॉर्ड के जरिए गैंगस्टर रिन्दा के नाम का खुलासा किया है. रिन्दा बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है पंजाब का सबसे बड़े गैंगस्टर रिन्दा का पूरा नाम हरविंदर सिंह है. वह पिछले 2 साल से पाकिस्तान में है.
चौथी बड़ी खबर- पुलिस को धमकाने के बाद ओवैसी ने क्या सफाई दी है?
यूपी पुलिस को धमकाने के आरोपों पर ओवैसी ने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी यूपी पुलिस के द्वारा मुस्लिमों पर अत्याचारों की लिस्टिंग के बाद की थी. उन्होंने कहा कि टिप्पणियों को जानबूझकर गलत तरीके से पेश करने के लिए इस महत्वपूर्ण संदर्भ को एडिट कर दिया गया. आपको बता दें कि इस वीडियो में ओवैसी को कहते सुना जा सकता है कि "योगी हमेशा मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. मोदी भी हमेशा पीएम नहीं रहेंगे. हम मुस्लिम आपका अन्याय भूलेंगे नहीं. हम यह अन्याय याद रखेंगे. चीजें बदलेंगी. तब तुम्हें बचाने कौन आएगा? जब योगी मठ चले आएंगे और मोदी वापस पहाड़ों में चले जाएंगे, तब कौन आएगा? "
पांचवीं बड़ी खबर- 31 दिसंबर तक ये काम करके आप लाखों का नुकसान बचा सकते हैं.
साल 2021 खत्म होने में अब एक हफ्ता बचा है, ऐसे में हम आपको एक ऐसी अपडेट बताने वाले हैं, जिसे समय रहते पूरा कर लिया तो 31 दिसंबर तक ये काम करके आप लाखों का नुकसान बचा सकते हैं.दरअसल ईपीएफओ ने अब सभी पीएफ खाताधारकों के लिए नॉमिनी बनाना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे पीएफ खाताधारकों को सुरक्षा दी जा सके. ये काम आप घर बैठे कर सकते हैं. इसके लिए आपको www.epfindia.gov.in/ पर जाकर संबंधित जानकारी भरनी होगी.
RELATED ARTICLES
01 June 2023 06:59 PM
29 May 2023 09:45 AM
29 May 2023 08:31 AM
26 May 2023 07:00 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0