ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
10 January 2022 04:28 PM
इंटरनेट पर यह 7 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बोटिंग का मजा ले रहे हैं, तभी चट्टान का एक हिस्सा टूटकर नौकाओं पर गिर जाता है. चारों तरफ चीखें सुनाई पड़ने लगती है. यह हादसा ब्राजील की फर्नास लेक पर घटित हुआ था. जिसके कुछ ही देर बाद यह वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो गया. जिसने भी इस मंजर को देखा, उसकी रूह कांप गई.
मिनस गेरैस राज्य दमकल विभाग के कमांडर एड्गार्ड एस्तेवो ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि "यह हादसा फर्नास लेक पर साओ जोस डा बारा और कैपिटलियो कस्बों के बीच हुआ था। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, क़रीब 32 लोग घायल हो गए और कम से कम 20 अन्य लोगों के लापता होने की आशंका है। अधिकतर घायलों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। दमकल विभाग ने मदद के लिए गोताखोरों और हेलीकॉप्टरों को तैनात कर दिया है।"
7 सेंकड का यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता जा रहा है.आपको बता दें कि फर्नास झील को 'मिनास का समुद्र' कहा जाता है। यह साओ पाउलो के उत्तर में लगभग 420 किमी के क्षेत्र में एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है।
RELATED ARTICLES
01 June 2023 06:59 PM
29 May 2023 09:45 AM
29 May 2023 08:31 AM
26 May 2023 07:00 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0