ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
23 April 2022 05:37 PM
सोशल मीडिया पर इन दिनों कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ये वीडियो इतना खौफनाक है कि इसे देख यूजर्स की आंखों फटी की फटी रह गई है.
दरअसल इस वीडियो में समुद्र के किनारे बड़ी संख्या में लोगों को एन्जॉय करते देखा जा रहा है. इसी दौरान एक हवाई जहाज को हवा में देखा जा रहा है. जो कुछ ही देर में सभी लोगों को चीखने पर मजबूर कर देता है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शांत समुद्र के किनारे काफी पर्यटक मस्ती कर रहे हैं. इस बीच कई लोगों को समुद्र में तैरते और नहाते देखा जा सकता है. तभी अचानक वहां आसमान में एक हवाई जहाज आ जाता है जो किसी तकनीकी खराबी के कारण अचानक से समुद्र की सतह पर गिर जाता है. जिसे देख वहां मौजूद सभी लोगों की चीख पुकार निकल जाती है.
हालांकि इस दुर्घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. वहीं हवाई जहाज के पानी पर गिरने के तुरंत बाद ही सभी पर्यटकों को समुद्र से बाहर भागते देखा जा सकता है. हवाई जहाज के इस तरह से समुद्र पर गिरने का यह वीडियो यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. जिसे यूजर्स तेजी से शेयर करते नजर आ रहे हैं.
RELATED ARTICLES
29 November 2023 10:16 AM
23 November 2023 04:34 PM
22 November 2023 05:10 PM
22 November 2023 05:01 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0