ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
14 October 2021 05:57 PM
ड्रग्स केस में आज आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई थी. आर्यन खान की जमानत अर्जी की सुनवाई के बीच बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। पहले एक्टर सुनील शेट्टी, फिर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा और अब शत्रुघ्न शेट्री की प्रतिक्रिया आई है. ख़ास बात यह है कि अपने बेबाक अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने न केवल इस मुद्दे पर आवाज़ उठाई बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के दूसरे कलाकारों को भी जबरदस्त लताड़ लगाई.
शत्रुघ्न सिन्हा ने आर्यन केस पर अपनी बात रखते हुए कहा कि
"आर्यन के साथ ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि वो शाहरुख ख़ान के बेटे हैं. कुछ लोग इस कॉन्ट्रोवर्सी की मदद से शाहरुख के साथ स्कोर्स सेटल कर रहे हैं. इंडस्ट्री के अधिकतर लोगों ने चुप्पी साध रखी है, बस कुछ गिने-चुने लोग ही शाहरुख के समर्थन में उतरे हैं. कोई आगे आना ही नहीं चाहता. सबको लगता है कि ये दूसरे की दिक्कत है, उसे लड़ने दो. ये इंडस्ट्री कुछ डरपोक लोगों का झुंड है. जैसे गोदी मीडिया है, वैसे ही ये लोग गोदी कलाकार हैं. हकीकत तो यह है कि आर्यन के ज़रिए शाहरुख ख़ान को टारगेट किया जा रहा है. अगर ऐसा नहीं होता तो फोकस सिर्फ आर्यन पर नहीं होता. इस केस में मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट जैसे लोग भी तो हैं लेकिन टारगेट सिर्फ आर्यन ख़ान को किया जा रहा है. ये कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी ऐसा होता आया है. जैस- एक केस मे केवल दीपिका को टारगेट किया गया था जबकि उस समय भी कई और लोग उसमें शामिल थे."
'शत्रु'घ्न ने इस बयान के ज़रिये शाहरुख को यह बता दिया है कि कोई और उनके साथ खड़ा रहे या नहीं रहे लेकिन वो एक 'मित्र' की तरह उनसे साथ खड़े हैं. वहीं देखने वाली बात यह होगी कि इंडस्ट्री के बाक़ी लोगों पर शत्रुघ्न की इस फटकार का क्या असर होता है?
RELATED ARTICLES
19 May 2022 04:07 PM
16 May 2022 11:44 AM
16 May 2022 11:14 AM
13 May 2022 03:08 PM