ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
16 March 2021 02:12 PM
2 फुट के अज़ीम मंसूरी का पुलिस स्टेशन जाकर शादी न करवाने की शिकायत वाला वीडियो आपने जरूर देखा होगा. उसकी यह मांग सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल हुई कि अजीम को उत्तरप्रदेश, राजस्थान सहित कुछ राज्यों से शादी के ऑफर आने लगे हैं. ये तो कुछ भी नहीं, अजीम को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की तरफ से कॉल भी आ गया. जी हां, खुद अजीम ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि
"मेरे पास सलमान का फ़ोन आया. जिसमें सलमान मुझे फिल्म में अच्छा डांस करने का ऑफर दे रहे हैं। हालांकि मेरे परिवार वालो को अब तक इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा और वो इसको किसी के द्वारा किया गया मजाक भी मान रहे हैं। लेकिन मुझे यकीन है कि सलमान ने मुझे मुंबई बुलाया है. सलमान खान ने फोन कर मुझे फिल्मों में अच्छा डांस करने का प्रस्ताव दिया है."
वहीं अजीम के परिवारवालों को लग रहा है कि किसी ने कोई मजाक किया होगा. पता नहीं फोन असली है या नकली है अभी तक सलमान खान के फोन की पुष्टि नहीं हुई है. खैर, वैसे अजीम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि सलमान खान ने ही उनको फोन किया है. और तो और वो अपने परिवारवालों के साथ सलमान से मिलने के लिए मुंबई रवाना भी हो चुके हैं।
आपको बता दें कि 26 साल अजीम उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना के रहने वाले हैं. परिवार वाले अजीम के लिए दुल्हन ढूंढने का काफी समय से प्रयास कर रहे हैं. अजीम की छोटी हाईट की वजह से उनको ऐसी लड़की नहीं मिली। अजीम इससे परेशान होकर थाने में शिकायत करने चले गए वहाँ ड्यूटी पर मौजूद थानेदार व पुलिस के आदमी अजीम की शिकायत पर कार्यवाही तो कैसे करते लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया का इसमें उपयोग लिया। उन्होंने इसको सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद अब उन्हें काफी सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं.
RELATED ARTICLES
01 June 2023 06:59 PM
29 May 2023 09:45 AM
29 May 2023 08:31 AM
26 May 2023 07:00 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0