ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
30 November 2020 10:02 AM
'राजस्थान गो सेवा परिषद' 26-27 दिसम्बर 2020 को 'राष्ट्रीय गो समृद्धि सम्मलेन' कर रही है. ऑनलाइन होने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन में दोनों दिन 2 सत्र रखे जाएंगे. इस सम्मेलन में देशभर से इस क्षेत्र से जुड़े लोग शिरकत करेंगे. साथ ही देश के हर राज्य के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष डॉ. वल्लभ भाई कथीरिया, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान सरकार के तीनों मंत्री, गोपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. लाल सिंह, राजस्थान पशु चिकित्सा एव पशु विज्ञान विवि के कुलपति डॉ. विष्णु शर्मा, पूर्व कुलपति एवं परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. ए. के. गहलोत, गो विज्ञान केंद्र के सुनील मानसिंहका, संवित सोमगिरि जी, दिनेश गिरी जी, परिषद की राष्ट्रीय समितियों के अध्यक्ष राजेश डोगरा, अनिल अग्रवाल, डॉ. त्रिभुवन शर्मा समेत कई बड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
'राजस्थान गो सेवा परिषद' के अध्यक्ष हेम शर्मा ने बताया कि "यह राष्ट्रीय सम्मेलन गोबर से खाद व गोमूत्र से कीट नियंत्रक बनाने के विषय पर केंद्रित होगा. जिसमें गोबर से खाद और गोमूत्र से कीट नियंत्रक बनाने के विषय पर सुझावों और क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी. हमने इस सम्मेलन में शिरकत करने वाले प्रबुद्धजनों से गोबर खाद और गोमूत्र से कीट नियंत्रण के उत्पादन और विपणन के लिए सुझाव भी मांगे हैं. यह आग्रह भी किया है कि इस मुद्दे पर कार्य योजना और सुझाव रखने की सूचना संस्था को पहले से दे दें ताकि कार्यक्रम के दौरान रूपरेखा में कोई बदलाव न करना पड़े. हर सहभागी पूर्व सूचना देकर विचार रख सकते हैं. कार्यक्रम की रूपरेखा से जल्द ही सबको अवगत करवा दिया जाएगा."
आपको बता दें कि 'राजस्थान गो सेवा परिषद' पिछले 2 सालों से गाय के इन विषयों पर काम कर रही है. इससे पहले संस्था ने बीकानेर में 'गोबर-गोमूत्र प्रसंस्करण समारोह'. जिसमें राज्य के कोने-कोने से आए गोपालकों को गोबर से जैविक खाद और गोमूत्र से कीटनाशक बनाने की ट्रेनिंग दी गई ताकि वो दूध के अलावा गोबर-गोमूत्र से भी कमाई कर सकें. इसके अलावा संस्था ने गोबर से जैविक खाद और गोमूत्र से कीटनाशक बनाने के कई जिलों में ट्रेनिंग सेंटर्स भी बनवाए हैं.
RELATED ARTICLES
28 June 2022 07:00 PM
27 June 2022 03:07 PM
22 June 2022 03:22 PM
22 June 2022 11:19 AM