ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
16 April 2021 08:45 AM
कोरोना की दूसरी लहर दिन-ब-दिन ख़तरनाक होती जा रही है. अब तो सरकार भी दबी-दबी ज़ुबान में इसके अंजाम को लेकर आगाह करने लगी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जो बयान दिया है, वो सुनकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे क्या हालात हो सकते हैं.
दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट कोविड सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को चेताया और कहा कि
"स्थिति अत्यंत गंभीर है और कोई नहीं जानता कि यह कब तक रहेगी. घर के घर कोविड ग्रस्त हैं और आने वाले 15 दिन या 1 महीने में क्या होगा यह कहना मुश्किल है. लोगों को सर्वश्रेष्ठ के लिए सोचना चाहिए. लेकिन सबसे खराब के लिए तैयार रहना चाहिए. इस महामारी से निपटने के लिए लॉन्ग टर्म प्लान की जरूरत है."
इस अवसर पर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद थे. इसके अलावा गडकरी ने रेमडेसिविर की कमी पर बात करते हुए कहा कि देश में केवल चार दवा कंपनियों के पास ही कोविड-19 रोधी इस दवा का निर्माण करने का लाइसेंस है. केंद्र सरकार ने बुधवार को इस दवा के निर्माण के लिए आठ और कंपनियों को अनुमति दे दी, जिससे रेमडेसिविर की कमी का समाधान हो जाएगा.'
RELATED ARTICLES
01 June 2023 06:59 PM
29 May 2023 09:45 AM
29 May 2023 08:31 AM
26 May 2023 07:00 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0