ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
02 December 2020 01:06 PM
दिल्ली में किसान आंदोलन तेज हो रहा है.. हर कोई किसानों के समर्थक में खड़ा है... किसानों को अब मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी साथ मिल गया है.. कपिल ने किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि "किसानों के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए. कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता कि बातचीत से उसका हल ना निकले. हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं. यह हमारे अन्नदाता हैं."
कपिल शर्मा किसानों के पक्ष में उतरे तो बीजेपी समर्थकों को यह बात जरा भी रास नहीं आई. इस खुन्नस में उन्होंने कपिल को भला-बुरा कहना शुरु कर दिया. जिगर रावत नाम के एक यूजर ने तो कपिल शर्मा को यह तक कह दिया कि "कॉमेडी कर चुपचाप, राजनीति करने की कोशिश मत कर, ज्यादा किसान हितैसी बनने की कोशिश मत कर, जो काम तेरा है, उस पर फोकस रख."
अब कपिल तो कपिल ठहरे. जो कपिल अपनी हाजिरजवाबी से बड़े-बड़े सितारों की बोलती बंद कर दे, उसके सामने यह ट्रोलर भला कहां तक टिकता. कपिल ने लिखा कि "भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूं. कृपया आप भी करें, देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता. काम करें और देश की तरक्की में योगदान दें. 50 रुपये का रिचार्ज करवा के फालूत का ज्ञान ना बांटे. धन्यवाद. जय जवान, जय किसान." कपिल के इस पलटवार के बाद कई और यूजर्स ने इस ट्रोलर की खूब खिंचाई की थी.
RELATED ARTICLES
28 June 2022 07:00 PM
27 June 2022 03:07 PM
22 June 2022 03:22 PM
22 June 2022 11:19 AM