ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
26 October 2020 05:02 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दशहरा भाषण के दौरान बगैर किसी का नाम लिए बिना कहा था कि कुछ लोग मुंबई रोजी-रोटी के लिए आते हैं और इसे पीओके कहते हैं. यहां हर जगह ड्रग्स लेने वाले लोग हैं, वे कुछ इस तरह की तस्वीर बनाना चाहते हैं. वे नहीं जानते हैं कि हम अपने घरों में तुलसी उगाते हैं, गांजा नहीं. गांजे के खेत आपके राज्य में है, आप जानते हो कहां, महाराष्ट्र में नहीं.
भले ही उद्धव ठाकरे ने किसी का नाम नहीं लिया हो लेकिन उनका इशारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पूरी तरह से भांप लिया. उद्धव का यह बयान उनको इतना बुरा लगा कि वो बुरी तरह भड़क गईं। जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक धड़ाधड़ ट्वीट की झड़ी लगा दी.
कंगना ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'मुख्यमंत्री आप बहुत ही तुच्छ व्यक्ति हैं. हिमाचल को देव भूमि कहा जाता है. यहां बहुत ज्यादा मंदिर हैं और हिमाचल में क्राइम रेट शून्य है. हां, यहां की जमीन बहुत उपजाऊ है और यहां सेब, कीवी, अनार और स्ट्रॉबेरी कुछ भी उगा सकते हैं.'
कंगना यहां भी कहां रुकने वाली थी. उन्होंने आगे लिखा कि "आप एक ऐसे नेता हैं, जिसका नजरिया एक ऐसे राज्य को लेकर तामसिक, अदूरदर्शी और कम जानकारी वाला है, जो भगवान शिव और मां पार्वती का निवास स्थान होने के साथ-साथ यां मार्केंडेय, मनु ऋषि कई महान संत रह चुके हैं और पांडवों ने निर्वासन के लंबा समय हिमाचल प्रदेश में बिताया था."
कंगना ने फिर एक ट्वीट किया और लिखा कि "आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए मुख्यमंत्री जी. जनसेवक होकर आप इस तरह के तुच्छ झगड़ों में शामिल हो रहे हैं. आप अपनी शक्ति का इस्तेमाल उन लोगों का अपमान करन और क्षति पहुंचाने में कर रहे हैं, जो आपसे सहमत नहीं हैं. आप उस कुर्सी के लायक नहीं हैं, जिसे आपने गंदी राजनीति कर हासिल किया है. शर्म आनी चाहिए.'"
कंगना यहीं नहीं रुकीं और आगे लिखा, 'कार्यसेवा में मौजूद एक मुख्यमंत्री का जुर्रत देखिए, जो देश का बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने खुद को महाराष्ट्र का ठेकेदार बना लिया है? वे सिर्फ एक जनसेवक हैं, उनसे पहले वहां कोई और था और जल्द ही कोई और राज्य की सेवा के लिए आएगा. वह ऐसा क्यों व्यवहार कर रहे हैं, जैसे वे महाराष्ट्र के मालिक हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह हिमालय की सुंदरता हर भारतीय की है, वैसे ही मुंबई जो अवसर देता है, वह हम में से हर एक के लिए है, दोनों मेरे घर हैं. उद्धव ठाकरे, आप हमारे लोकतांत्रिक अधिकार छीनने और हमें बांटने की कोशिश ना करें. आपके गंदे भाषण आपकी अक्षमता का एक अश्लील प्रदर्शन हैं.'
RELATED ARTICLES
28 June 2022 07:00 PM
27 June 2022 03:07 PM
22 June 2022 03:22 PM
22 June 2022 11:19 AM