ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
27 February 2021 04:39 PM
वर्ष 2020 में कोरोना को लेकर जो माहौल बना हुआ था। देश एक बार फिर उस माहौल की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनो से कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार तेज हो गई है। कोरोना मरीजो के आंकड़े रोजाना बढ़ रहे हैं। जिसके चलते केन्द्र सरकार के साथ कई राज्य सरकारें भी सख्ती बरतने के मूड में दिख रही है. ऐसे में हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा है कि कहीं लॉकडाउन वापस तो नहीं लगने वाला?
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,488 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,79,979 हो गई है. साथ ही 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,938 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,59,590 है और राहत की बात करे तो अब तक कोरोना मरीजो के डिस्चार्ज की कुल संख्या 1,07,63,451 है. शुक्रवार को कोरोना के 16,577 नए मामले सामने आये. वहीं महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के आठ हजार से अधिक मामले सामने आए तथा महामारी से 48 और मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण के नए मामलों में से 40 प्रतिशत मामले मुंबई, पुणे, नागपुर और अमरावती के हैं. यहां अब कुल मामले बढ़कर 21,38,154 हो गए. वहीं कोरोना से अब तक 52,041 मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही अब तक 20,17,303 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 67,608 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। विभिन्न राज्यो की ताजा स्थिति देखे तो मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 332 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोविड-19 के 256 नए मामले सामने आए, जो फरवरी के एक दिन में आए आंकड़ो में सबसे ज्यादा है। साथ ही एक मरीज की मौत भी हुई. राजस्थान में भी कोरोना के 149 नए मामले सामने आ चुके हैं। झारखंड में भी कोरोना की रफ्तार विभिन्न स्थानों पर तेजी पकड़ रही है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार सख्त हो चुकी है। सरकार ने विदेशों से आने वाली उड़ानो के प्रतिबंध के आदेश को बढ़ा दिया है। पहले यह पाबंदी 28 फरवरी तक लागू थी। इस प्रतिबंध को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि डीजीसीए ने यह भी कहा कि विशेष परिस्थितियों में चुनिंदा मार्गों पर उड़ानों की छूट दी जा सकती है. वहीं दिल्ली ने देश में बढ़ते कोविड केस के मध्यनजर 5 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब से आने वालो की नेगेटिव पीसीआर रिपोर्ट के आदेश जारी किए थे। अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान ने महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों की कोरोना वायरस की एंटीजन जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि राज्य सरकारें भी सख्ती बरतने के मूड में हैं. कहीं उनकी यह सख्ती फिर से लॉकडाउन लगाने की तरफ न चली जाए.
RELATED ARTICLES
21 March 2023 01:49 PM
20 March 2023 03:07 PM
20 March 2023 12:27 PM
20 March 2023 08:43 AM