ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
30 November 2021 01:40 PM
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव कम नहीं हो रहा है. बावजूद इसके शुक्रवार को भारत के एक बयान ने चीन को अपना मुरीद बना लिया. जिसके बाद चीन भारत की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगा है. आइये, आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
दरअसल चीन अगले साल चार मार्च से 13 मार्च तक चीन विंटर ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स की मेज़बानी करने जा रहा है. अमेरिकी सरकार चीन में खेल आयोजनों के राजनयिक बहिष्कार के बारे में विचार कर रही है. इस मामले में अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जर्मनी भी हाथ मिला सकते हैं. वहीं भारत ने 2022 में चीन में विंटर ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स खेलों की मेज़बानी का समर्थन किया है. शुक्रवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लवरोफ़ और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ वर्चुअल बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विंटर ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स खेलों के आयोजन में चीन का समर्थन किया तो चीन दंग रह गया.
बस फिर क्या था. चीन लगा भारत की तारीफों के कसीदे पढ़ने. चीन के मुखपत्र मानेजाने वाला दैनिक ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख में लिखा है,
''भारत के समर्थन से पता चलता है कि वो अमेरिका का स्वभाविक सहयोगी नहीं है. चीन के साथ कई मसलों पर तनाव के कारण भारत हाल के वर्षों में अमेरिका के क़रीब हुआ है. इन सबके बीच भारत ने चीन में विंटर ओलंपिक्स का समर्थन कर सोशल मीडिया यूज़र्स और कई देशों को हैरान किया है.इससे पता चलता है कि भले दोनों देशों के बीच सरहद पर तनाव है लेकिन पूरा द्विपक्षीय संबंध तनाव भरा नहीं है. दोनों देशों के कई मोर्चों पर साझे हित हैं. दोनों देशों टकराव से बच सकते हैं और 2020 के पहले वाला सहयोग बहाल कर सकते हैं.''
आपका चीन के इस बयान पर क्या राय है, हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं.
RELATED ARTICLES
18 August 2022 10:45 AM
12 August 2022 04:20 PM
08 August 2022 05:27 PM
05 August 2022 10:45 AM