ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
25 November 2020 10:34 AM
मानिक चंद सुराणा.. यह नाम लेते ही आपके जेहन में एक तसवीर बनने लगती है. एक विद्वान राजनेता, असल मायनों में जनप्रतिनिधि और समाजवादी चेहरे के रूप में पहचान रखने वाली एक शख़्सियत की. लेकिन अफसोस ! राजस्थान के दिग्गज राजनेता और पूर्व वित्त मंत्री मानिकचंद सुराणा अब इस दुनिया में नहीं रहे.
पिछले कई दिनों से उनका जयपुर में इलाज चल रहा था. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कोरोना से जंग जीती थी लेकिन कई दूसरी बीमारियों से वो जंग हार गए और आज सुबह क़रीब 6 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार कल 26 नवम्बर को दोपहर 2 बजे गोगागेट स्थित ओसवाल श्मसान घाट पर होगा.
सुराणा ने ज्यादातर राजनीति अपने बलबूते पर की. उनके राजनीतिक सफर में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल, जनता पार्टी जैसी कई पार्टियां शामिल रहीं. एक वक़्त ऐसा भी आया जब बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो सुराणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. 2013 में वो लूणकरणसर से निर्दलीय विधायक बने. सुराणा की पहचान एक असली जनप्रतिनिधि के तौर पर रही है. वो अपने-आप में एक पार्टी के तौर पर जाने जाते थे. आज के दौर में ऐसे राजनेता कम ही होते हैं. जनता उन्हें दिलों-जान से चाहती है. लेकिन अब सूबे को अपनी सियासी चमक से चमकाने वाला ये सितारा हमेशा के लिए बुझ गया है. मानिकचंद सुराणा के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दुख जताया है.
RELATED ARTICLES
21 January 2021 07:08 PM
27 December 2020 06:28 PM
26 December 2020 06:59 PM
18 December 2020 10:59 PM