सुमित शर्मा, संपादक
khabarupdateofficial@gmail.com
21 April 2021 10:07 AM
कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं होता,
एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों.
इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है RAS भरत कुमार थानवी ने. एक दौर था, जब उनको बिज़नस में जबरदस्त घाटा लगा. क़रीब 1 करोड़ रुपये का क़र्ज़ हो गया. क्या करें क्या नहीं, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. मानो सारे रास्ते ही बंद हो गए हो. ज़िंदगी ने उन्हें फिर से शून्य पर लाकर खड़ा कर दिया था. एक रोज़ तो किसी ने उन्हें 'फेलयर' तक बोल दिया था. यह बात उन्हें इस कदर चुभी कि पूरी रात नींद ही नहीं आई. बस ! यही उनके जीवन का टर्निंग प्वॉइंट था. अगले ही दिन से वो एक नई यात्रा में जुट गए. जीवन का एक ही लक्ष्य था कि "RAS बनना है."
इस सफर में कई कांटे थे. एक तरफ़ बाज़ार उनसे 1 करोड़ रुपये मांग रहा था, दूसरी तरफ वो इस तंगहाली में RAS बनने का ठान चुके थे. ज़रा सोचिए, कितना मुश्किल रहा होगा लेकिन भरत थानवी तो तय कर चुके थे कि उन्हें हर हाल में वही रुतबा, वही स्टेटस हासिल करना है. इसी सोच के साथ उन्होंने सब परेशानियों को पाटकर दोनों कामों को एक साथ अंजाम दिया. घाटे की भरपाई के लिए काम भी किया और बगैर किसी ट्यूशन के RAS परीक्षा की तैयारी भी की. इस कठिन दौर में उनके मम्मी-पापा समेत सभी परिवारवालों ने भरपूर साथ दिया. खैर, उन्होंने एग्ज़ाम दिया, फर्स्ट अटेंप्ट में ही एग्ज़ाम क्लियर कर लिया और RAS बनने का सपना साकार कर लिया.
रुकिये.. रुकिये.. यह कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती. भरत थानवी RAS बन गए लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जो बेहद कम लोग करने का सोच पाते हैं. बकौल भरत थानवी, "ऐसे कई बच्चे होते होंगे, जो RAS/IAS बनना चाहते हैं लेकिन उनमें से कई के पास फ़ीस के पैसे नहीं होते, उन लोगों को फ्री में ट्यूशन दी जाए." इस सोच को फलीभूत करने के लिए उन्होंने एक और यात्रा शुरु की कि ऐसे बच्चों को फ्री में ट्यूशन पढ़ाई जाए. दिनभर की नौकरी करने के बाद जो समय बचता है, भरत थानवी उस वक़्त में बच्चों को मुफ़्त में परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं. वो अब तक हज़ारों बच्चों को फ्री में परीक्षा की तैयारी करवा चुके हैं. बच्चे उन्हें प्यार से 'राजस्थान का आनंद कुमार' भी कहने लगे हैं. आइये, ख़ुद भरत थानवी की ज़ुबानी, उनकी कहानी सुनने हैं.
नीचे वीडियो पर click करके आप उनकी कहानी, उनकी ज़ुबानी सुन सकते हैं-
RELATED ARTICLES
28 June 2022 07:00 PM
27 June 2022 03:07 PM
22 June 2022 03:22 PM
22 June 2022 11:19 AM