ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
18 August 2021 11:14 AM
हाल ही तालिबान के लड़ाकों ने अफ़गानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया जिसके बाद वहां का माहौल ख़ौफ़ज़दा है. जान बचाने के लिए लोग हर हालत में देश छोड़ने को मज़बूर हैं. अफगानिस्तान में इस दहशतभरे माहौल के बीच सोशल मीडिया पर तालिबान से जुड़ी 2 तसवीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. पहली तसवीर में बुर्क़ा पहनी तीन महिलाओं के आगे एक आदमी चल रहा है. इस आदमी के हाथ में एक ज़ंजीर है जिसे तीनों महिलाओं के पैरों को बांधा गया है. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर हाल की है. वहीं दूसरी तसवीर में भारतीय वायुसेना के C 17 एयरक्राफ्ट में काबुल से 800 लोगों को एयर लिफ्ट करने का दावा किया जा रहा है. ये दोनों ही तसवीरें जिसने भी देखीं, वो दंग रह गया. इन तसवीरों को देखकर यह सवाल यह उठता है कि क्या वाकई तालिबान के क़ब्जा करते ही महिलाओं के साथ ऐसा बर्ताव शुरु हो गया है.. और क्या वाकई भारतीय एयरक्राफ्ट में 800 लोगों को एयर लिफ्ट किया गया?
ख़बर अपडेट की फैक्ट फाइंडर टीम ने इन दोनों ही तसवीरों की पड़ताल की है. जिनके नतीजे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आइये, इन दोनों तसवीरों का फैक्ट फाइंड करते हैं.सबसे पहले बात करते हैं- जंजीर से बंधी महिलाओं वाली तसवीर की. आप सबसे पहले इस तसवीर को ध्यान से देखिये. आप पाएंगे कि तस्वीर में बेड़ियों की परछाई थोड़ी अजीब दिखती है. तस्वीर में दिख रहे आदमी और उसके पीछे चलने वाली महिला के बीच बेड़ियों की परछाई साफ़ नज़र आती है. वहीं, पीछे चल रही दोनों महिलाओं के बीच बेड़ियों की परछाई गायब है. फिर दूसरी और तीसरी महिला के बीच बेड़ियों की परछाई दिखती है. हमने जब इन इमेज को रिवर्स इमेज सर्च किया. तो हमें एबीपी न्यूज़ के बंगाली संस्करण एबीपी आनंदा का 2017 का एक आर्टिकल मिला. जिसमें शामिल तस्वीर में कोई बेड़ियां नहीं थी. तो यहां साफ मालूम चलता है कि किसी शरारती तत्व ने इस तसवीर को एडिट करके तालिबान और मौजूदा हालातों के साथ जोड़ दिया है.
आइये, अब बात करते हैं, दूसरी तसवीर की. जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के C 17 एयरक्राफ्ट ने Kabul से 800 लोगों को एयर लिफ्ट कर लिया. इसकी पड़ताल के दौरान हमारी टीम ने पाया कि वायरल हो रही फोटो 8 साल पुरानी है. इसका अफगानिस्तान से कोई संबंध नहीं है. वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें अमेरिकी वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर यही फोटो मिली. वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चलता है कि फोटो साल 2013 की है. ये तसवीर फिलीपींस में प्राकृतिक आपदा के बीच रेस्क्यू किए गए लोगों की है. साल 2013 के नवंबर महीने में फिलीपींस में सुपर टाइफून हैयान की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. अमेरिकी वायु सेना ने इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई लोगों की जान बचाई थी. यह तस्वीर इसी ऑपरेशन की है.
कुल मिलाकर ख़बर अपडेट की पड़ताल में इन दोनों तसवीरों के दावे झूठे साबित होते हैं. एक जिम्मेदार न्यूज़ चैनल होने के नाते हमारी आपसे भी गुजारिश है कि ऐसी किसी भी फोटो या पोस्ट पर यक़ीन करने से पहले उसकी पड़ताल जरूर कर लें.
RELATED ARTICLES
28 June 2022 07:00 PM
27 June 2022 03:07 PM
22 June 2022 03:22 PM
22 June 2022 11:19 AM