हेम शर्मा, प्रधान संपादक
khabarupdateofficial@gmail.com
30 October 2021 05:05 PM
बीकानेर के प्रभारी मंत्री गोविंद डोटासरा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं और राजस्थान सरकार के कैबिनेट में मंत्री भी। इनको बीकानेर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया है। वे स्कूल शिक्षा के मंत्री हैं। स्कूल शिक्षा का निदेशालय बीकानेर में है। उनकी बीकानेर में प्रभारी मंत्री की भूमिका सन्तोषजनक नहीं है। पहली बात तो प्रभारी मंत्री के रूप में उनकी भूमिका प्राथमिकता में कहीं नहीं है। वे प्रभारी मंत्री के रूप में तय बैठकें भी नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में बीकानेर की जन समस्याएं और विकास के साथ वे क्या न्याय कर पा रहे हैं बताने की जरूरत नहीं है। वे आते भी हैं तो फुंफकार कर चले जाते हैं। धौंस दिखाते हैं और राजनीतिक रूप से इशारों में यहां के नेताओं नसीहतें देते हैं कि राजस्थान की राजनीति में हम हैं। शिक्षा निदेशालय में उनके चहेतों के कॉकस पर हाथ रखकर उनको प्रोत्साहन देते हैं। एक जमाने में कहा जाता था कि निदेशालय में कल्ला समर्थकों का बोलबाला है। अब कहा जाता है कि डोटासरा समर्थकों की ही चलती है।
प्रभारी मंत्री ने बीकानेर की कौनसी जन समस्याओं की मॉनिटरिंग की? कौनसा विकास का मुद्दा हाथ में लिया; बताना जरा। प्रभारी मंत्री जी ! यह आपके लिए जनहित में काम करने का अवसर है। आप प्रभारी मंत्री के रूप में बीकानेर की लम्बित नागरिक समस्याओं की समीक्षा क्यों नहीं करते? आप चाहें तो मरुस्थलीय क्षेत्र में औद्योगिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आयकर, जीएसटी और अन्य करों में 10 साल की छूट के प्रस्ताव केंद्र को भिजवा सकते हैं। राज्य सरकार करों में छूट दे सकती है तो औद्योगिक विकास की बात होगी।
प्रभारी मंत्री जी ! बीकानेर में ड्राईपोर्ट की राज्य सरकार के स्तर से अनुशंसा केंद्र को भेजी जा सकती है। बैठक में मुद्दे पर जानकारी लें तो आपके प्रभारी होने का बीकानेर को फायदा मिलेगा। राज्य के एंटरप्रिन्योर्स को सिरेमिक उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार श्रीकोलायत के आस-पास सिरेमिक्स क्लस्टर की घोषणा कर सकती है। वहां जमीन है, बिजली, पानी, सड़क और खनिज है। सरकार पर ज्यादा वित्तीय भार नहीं आएगा। सिरेमिक्स उद्योगों से राज्य की इकोनॉमी बुस्टप होगी। गैस पाइप लाइन केंद्र का मामला है राज्य सरकार अनुशंसा कर सकती है।
5 राज्य सरकार को बीकानेर सौर ऊर्जा हब घोषित कर देना चाहिए। ये क्लस्टर घोषित होना सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि होगी क्योंकि धरातल पर कलस्टर ही है ऊन उद्योग क्लस्टर, हेंडीक्राफ्ट क्लस्टर स्वर्ण आभूषण क्लस्टर, टेक्सटाइल पार्क। राज्य सरकार को हवाई सेवा विस्तार के लिए तुरन्त जमीन देनी चाहिए। यह बीकानेर की भावनाओं से जुड़ी मांग है। मेगाफूड पार्क, ड्राइपोर्ट, गैस ईधन, रिग रोड ( NHAI का मामला) रेल बाइपास के मुद्दों पर राज्य सरकार को जनता की भाषा बोलनी चाहिए। ऊन, खाद्य प्रसंस्करण, सिरमिक्स, डेयरी, खनिज आधारित उद्योग, स्वर्ण आभूषण, हेंडीक्राफ्ट उद्योगों की छिटपुट दिक्कतें हैं, उनको दूर करना चाहिए। चाइना क्ले, सिलिका, पोटाश, फेलासपर खनिज संपदा पर एंटरप्रिन्योर्स से बात की जा सकती है। यह बड़ी पहल होगी। प्रभारी मंत्री डोटासरा राजस्थान में पावरफुल नेताओं में से है चाहे तो सफल प्रभारी मंत्री का उदाहरण पेश कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
21 March 2023 01:49 PM
20 March 2023 03:07 PM
20 March 2023 12:27 PM
20 March 2023 08:43 AM