ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
06 July 2021 10:44 AM
देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी कमजोर पड़ गई है. इसी के साथ लोगों की ज़िंदगियां पटरी पर आने लगी है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर को याद करते ही जेहन में एक सिरहन सी छूट जाती है. कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले कुछ ही महीनों में कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली है. यह लहर कब आएगी, इसका सटीक आंकलन किसी के पास नहीं था लेकिन आज हम आपको SBI की वो रिपोर्ट दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. आइये, जानते हैं कि इस रिपोर्ट में क्या दावा किया गया है?
एसबीआई रिसर्च द्वारा प्रकाशित 'कोविड -19: द रेस टू फिनिशिंग लाइन' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि
"भारत ने 7 मई को अपना दूसरा वेव पीक हासिल कर लिया है और मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, देश जुलाई के दूसरे सप्ताह में लगभग 10,000 मामलों का अनुभव कर सकता है। तीसरी लहर का पीक दूसरी लहर के पीक से दोगुना या 1.7 गुना ज्यादा होगा। अभी के डेटा के मुताबिक, जुलाई के दूसरे हफ्ते तक रोजाना नए मामलों की संख्या 10 हजार तक आ जाएगी। यह अगस्त के दूसरे पखवाड़े से फिर बढ़ना शुरू होगी."
इसके अलावा इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि
"इस लहर से बचाव का टीकाकरण ही बेहतरीन उपाय है. हालांकि कोई भी टीका लेने के बाद भी आत्मसंतुष्ट नहीं हो सकता है. इसलिए अन्य उपाय जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूरी है. वैश्विक डेटा से पता चलता है कि औसतन, तीसरी लहर के मामले दूसरी लहर के समय चरम मामलों के लगभग 1.7 गुना हैं। भारत में अभी तक सिर्फ 4.6% आबादी को ही पूरी तरह से टीका लगाया गया है. देश में रोजाना 40 लाख से ज्यादा टीकाकरण हो रहा है। जिनमें कई राज्यों को अभी भी टीकाकरण में रफ्तार पकड़ने की ज़रुरत है."
वहीं मौजूदा दूसरी लहर की बात करें तो इसका क़हर कम भले हो गया हो लेकिन यह पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुई है. आज भी हर रोज सैकड़ों लोग वायरस के संक्रमण से जान गंवा रहे हैं. वहीं इसके कमजोर पड़ने के साथ ही लोगों ने भी कोविड गाइडलाइन्स को लेकर लापरवाहियां बरतनी शुरु कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल मनाली की तसवीरें इसकी तसदीक भी करती है. ऐसे में जरूरी है कि लोग कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना करे, नहीं तो हालात पहले से भी बदत्तर हो सकते हैं.
नीचे Video पर Click करके आप यह News Report देख भी सकते हैं-
RELATED ARTICLES
29 November 2023 10:16 AM
23 November 2023 04:34 PM
22 November 2023 05:10 PM
22 November 2023 05:01 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0