ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
02 July 2021 01:01 PM
बीकानेर। वैसे तो बीकानेर की पहचान एक शांत और अमनपसंद शहर की रही है. लेकिन दिनों-दिन बढ़ते जा रहे अपराध के ग्राफ के चलते इस शहर में भी डर का माहौल बनने लगा है. यहां के गंगाशहर में देर रात हुए एक झगड़े की वारदात इसी बात की तस्दीक करती है. जहां कुछ लड़कों ने एक युवक की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत ही हो गई. आइये, सबसे पहले आपको पूरा माजरा समझाते हैं.
मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां गुरुवार देर रात किसी बात को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया था. कहासुनी से शुरु हुई नोकझोंक लड़ाई तक पहुंच गई. इस दौरान गंगाशहर निवासी युवक विक्रम को लाठी और सरियों से बुरी तरह से पीट दिया गया। जिससे वह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। जिसके बाद उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। विक्रम की मौत के बाद आक्रोशित परिवारवाले गंगाशहर थाने पहुंचे और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को हुए झगड़ में विक्रम के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। और शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने के बाद यह हत्या का मामला हो गया है। गंगाशहर थाने में पहुंचे युवक के परिजनों ने गंगाशहर थाने में हत्या का मामला दर्ज करवा रहे है। वैसे, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आख़िर झगड़ा क्यों हुआ था और यह हमला करने वाले कौन थे? उम्मीद है गंगाशहर पुलिस जल्द से जल्द इस मसले को सुलझा लेगी.
RELATED ARTICLES
28 June 2022 07:00 PM
27 June 2022 03:07 PM
22 June 2022 03:22 PM
22 June 2022 11:19 AM