ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
23 July 2021 05:06 PM
"ऊंट, मिठाई, स्त्री, सोनो-गहनो, साह।
पांच चीज़ पिरथी सिरे, वाह ! बीकाणा वाह ।।"
कहते हैं कि ऊंट, मिठाई, स्त्रियां, सोने के गहने और धनी-मानी सेठ-साहूकार, ये 5 चीज़ें अगर कहीं श्रेष्ठ हैं तो वह जगह है- बीकानेर। लेकिन इतनी ख़ूबियों और ख़ासियतों के बावजूद यह शहर विकास के पायदान को नहीं छू सका है. इस शहर में काफी संभावनाएं और अवसर हैं, जिन्हें तराशा जा सकता है. फिर चाहे वो औद्योगिक क्षेत्र हो या फिर कला, साहित्य और संस्कृति का क्षेत्र. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर चिकित्सा का क्षेत्र। गर हो कोशिश तो हमारा प्यारा बीकानेर शहर कई नई इबारतें लिख सकता है.
आज़ादी से पहले रियासत काल में बीकानेर में कोल आधारित बिजलीघर, पीबीएम, गंगनहर, ऊन उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, स्थापत्य कला, उस्ता कला जैसे उद्योग स्थापित किए गए. मौजूदा दौर में बीकानेर कृषि उत्पादन, खनिज आधारित उद्योग, ऊन, जिप्सम, लिग्नाइट, कोयला, सौर ऊर्जा, एजुकेशन हब जैसे औद्योगिक आयामों में आगे बढ़ा है. इसके अलावा तकनीकी ज्ञान, चिकित्सा, कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में भी संभावनाएं हैं.
कौन नहीं जानता कि किसी सूबे की तरक्की में उसके शहरों की तरक्की कितनी ज़रूरी होती है. उद्योग बढ़ेंगे तो रोजगार बढ़ेंगे, रोजगार बढ़ेंगे तो आय बढ़ेगी और आय बढ़ेगी तो प्रदेश की तरक्की भी होगी. वैसे भी राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य- रोजगारों का सृजन करना है. बस ! इसी सोच के साथ 'ख़बर अपडेट और राजस्थान गौ सेवा परिषद्' इन विषयों पर सघन मंथन करके सरकार को अवगत करवाना चाहते हैं. इसके लिए हमने इन क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजनों के साथ 5 संवाद कार्यक्रम रखे हैं. जिनका विवरण कुछ इस प्रकार है-
1. 24 जुलाई 2021- औद्योगिक एवं आधारभूत विकास
2. 28 जुलाई 2021- एजुकेशन और स्पोर्ट्स हब
3. 31 जुलाई 2021- कला, साहित्य, संस्कृति, पुरातत्व और पर्यटन विकास
4. 2 अगस्त 2021- स्वास्थ्य सेवाएं
5. 21 अगस्त 2021- समापन सत्र
24 जुलाई को हमारा पहला संवाद कार्यक्रम- 'बीकानेर का औद्योगिक एवं आधारभूत विकास' है. राजस्थान गौ सेवा परिषद् के सचिव अजय पुरोहित ने बताया कि "उपरोक्त विषयों पर चर्चा करने के लिए 24 जुलाई 2021 को सुबह 11:30 बजे राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानर के एबीजी सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस संगोष्ठी में आएं और अपने विचार ज़रूर रखें.
RELATED ARTICLES
18 August 2022 10:45 AM
12 August 2022 04:20 PM
08 August 2022 05:27 PM
05 August 2022 10:45 AM