ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
12 December 2021 05:58 PM
मध्यप्रदेश के खजुराहो 'खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' चल रहा है. जहां देश भर से फिल्म्स के दीवानों और समीक्षकों का जमघट लगा है. अजय ब्रह्मात्ज, हरीश पाठक, नीलकंठ पारटकर, प्रहलाद अग्रवाल ,पुष्पेंद्र पाल सिंह ,रेखा खान, प्रकाश रे और गजेंद श्रोत्रिय जैसे फिल्म समीक्षकों के अलावा इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोविंदा, शब्बीर कुमार, मनोज तिवारी, रंजीत कपूर, सांसद राम विलास वेदांती और गवर्नर मध्य प्रदेश जैसी कई बड़ी हस्तियां हुई हैं.
ख़ास बात यह रही कि मध्यप्रदेश में भी राजस्थान के जयपुर की जय-जयकार हुई. अब आप पूछेंगे कि कैसे? तो बता दें कि इस फेस्टिवल में जयपुर के मशहूर गीतकार और फिल्म मेकर अविनाश त्रिपाठी को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया. 'खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' के फाउंडर-डायरेक्टर और एक्टर राजा बुंदेला ने उन्हें यह सम्मान फिल्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए दिया. मीडिया विमर्श में उन्होंने 'घर और सिनेमाघर' विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि
"सिनेमाघर में फिल्म देखना एक सामूहिक उत्सव जैसा है. जहां सिनेमा एक अनुभूति की तरह हमेशा आपके साथ रह जाता है. वर्तमान और भविष्य ओटीटी का है, जो बेहद उज्जवल है. ओटीटी ही वो प्लेटफॉर्म है, जिसने स्टार सिस्टम को काफी हद तक तोड़ा है और अनजान चेहरे भी मजबूत कहानियों के साथ दर्शकों की पसंद बन रहे हैं."
आपको बता दें कि अविनाश बीते 2 दशकों से फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. वो अब तक तक़रीबन 700 से भी ज़्यादा शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्रीज बना चुके हैं, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है. दो दशकों की इस यात्रा के दरमियान ही वो फिल्म स्क्रिप्ट लेखन, फिल्मी गीत लेखन के साथ-साथ कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के ज्यूरी और एडवाइजर भी रहे हैं. उनके लिखे गीतों को कविता कृष्णमूर्ति, शान, कविता सेठ, अन्वेषा, अभिषेक रे, अनुपमा राग समेत कई फेमस बॉलीवुड सिंगर्स ने गाया है.
RELATED ARTICLES
19 May 2022 04:07 PM
16 May 2022 11:44 AM
16 May 2022 11:14 AM
13 May 2022 03:08 PM