सुमित शर्मा, संपादक
khabarupdateofficial@gmail.com
21 January 2021 07:08 PM
अगर आप गो सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं या राष्ट्रीय स्तर पर गो आधारित विकास के कार्यों में जुटे हैं, तो यह ख़बर आपके लिए है. क्योंकि गो सेवा के क्षेत्र में आपके कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जा सकता है.
दरअसल राष्ट्रीय कामधेनु आयोग एवं राजस्थान गो सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जल्द ही दिल्ली में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर गो आधारित विकास और गो सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान समारोह गोसेवक 'भंवर लाल कोठारी' की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष डॉ. बल्लभ कथिरिया का सानिध्य रहेगा.
इन पुरस्कारों के लिए गो आधारित आर्थिक विकास की दिशा में विशिष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं से आवेदन लिए जा रहे हैं. संस्थाएं निम्न पते पर अपने कार्यों के साथ आवेदन कर सकती हैं.
1. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग,
डी. एम. एस. कॉम्प्लेक्स,
शादीपुर, नई दिल्ली-110082. श्रीमान राष्ट्रीय समन्वयक,
राजस्थान गो सेवा परिषद,
डाक का पता - सीता राम सोलंकी 5/16 महेश नगर इंदौर ( मध्यप्रदेश)
इसके अलावा संस्थाएं अपने कार्यों को इन दोनों मेल एड्रेस पर मेल भी कर सकती है-
Email- sitaram.rgsp@gmail.Com
Email- rkamdhenu-aayog@gov.in
या फिर अपने कार्यों को मोबाइल नंबर- 9425064016 पर Whats App पर PDF File के रूप में भी भेज सकते हैं.
आपको यह भी बता दें कि इस पुरस्कार के लिए 20 फ़रवरी 2021 तक आवेदन किए जा सकेंगे. पुरस्कार की घोषणा के लिए माननीय सुनील मानसिंहका की अध्यक्षता में गठित समिति का निर्णय ही अंतिम और मान्य होगा. गो सेवा से जुड़े सभी लोगों और संस्थाओ से आग्रह है कि इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों से शेयर करें ताकि कोई संस्थान आवेदन से वंचित न रहे.
RELATED ARTICLES
Modi ने इस ख़ास अंदाज़ में Corona Vaccine लगवाकर 5 चुनावी राज्यों को साध लिया
01 March 2021 01:26 PM
01 March 2021 06:31 PM
01 March 2021 04:53 PM
01 March 2021 01:26 PM
28 February 2021 01:40 PM