ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
18 September 2021 12:06 PM
1. पीएम मोदी के जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीनेशन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त
17 सितंबर को कोरोना वैक्सीनेशन के अब तक के सारे रिकॉर्डस ध्वस्त हो गए. जहां देश में एक दिन में वैक्सीनेशन की संख्या 2 करोड़ के पार चली गई.मौक़ा था- पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का, जब पूरे देश में जमकर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया. अगर राज्यों की बात करें तो वैक्सीन की डोज देने के मामले में टॉप पर कर्नाटक रहा.जहां एक दिन में 26.92 लाख डोज दी गई.
2. ऑकस के तहत पनडुब्बी डील पर भड़का है फ्रांस, अब US-ऑस्ट्रेलिया से अपने राजदूतों को बुलाया, पहली बार हुआ ऐसा
चीन का मुक़ाबला करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ हिंद-प्रशांत गठबंधन ‘ऑकस’ बनाने के अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के फैसले से फ्रांस खफा हो गया है। फ्रांस की नाराज़गी का आलम यह है कि उसने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में अपने राजदूतों को वापस बुलाने का फैसला लिया है। पहले फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच डीजल पनडुब्बियों के निर्माण के लिए करीब 100 अरब डॉलर का सौदा हुआ था, मगर ऑकस के गठन के बाद पेरिस ने इस सौदे को खो दिया। ऐसा पहली बार हुआ है, जब फ्रांस ने अमेरिका से अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला लिया है।
3. GST Council Meeting में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा?
लखनऊ में शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST Council की 45वीं बैठक हुई. इस बैठक में कई ऐसे निर्णय हुए जिनसे कुछ पर महंगाई की मार पड़ी है, तो कुछ को इस बार राहत मिली है.इस बैठक में कुछ लाइफ सेविंग दवाइयों को टैक्स फ्री किया गया है. इसी तरह कैंसर की दवाओं पर भी जीएसटी 12% की बजाय 5% की दर से लगेगी.वहीं बायोडीजल पर जीएसटी की दर को 12% से घटाकर 5% करने काम किया है. इसके अलावा कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाओं पर मिल रही टैक्स छूट 31 दिसंबर 2021 तक मिलती रहेगी.वहीं पेट्रोल-डीजल पर कोई फैसला नहीं हो पाया. इन्हें अभी भी जीएसटी के दायरे के बाहर ही रखा गया है.
4. राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन में क्या-क्या है?
राजस्थान सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के मुताबिक, पहली से पांचवीं क्लास तक के स्कूल 27 सितंबर से आधी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. वहीं, 6 से 8वीं तक के स्कूल 20 सितंबर से खुल सकेंगे. वहीं शादियों से संबंधित कार्यक्रमों में भी अब 200 लोगों को शामिल करने की मंजूरी होगी.
5. गडकरी का नया ऐलान, जल्द ही गाड़ियों में होंगे तबला, बांसुरी जैसे हॉर्न
कई बार गाड़ियों के तेज़ और कर्कश हॉर्न से आप झल्ला जाते होंगे लेकिन आने वाले समय में आपको हॉर्न या साइरन की जगह तबला, बांसुरी और हारमोनियम की आवाज सुनाई देगी. ये बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही है, दरअसल गडकरी गुरुवार को दिल्ली और मुंबई के बीच नए सिरे से बनाए जा रहे (ग्रीनफील्ड) एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने राजस्थान के दौसा पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने ये बात कही थी. खैर, गाड़ियों में हॉर्न की बजाय हारमोनियम और बांसुरी जैसे वाद्य यंत्रों को सुनना एक अलग ही अनुभव होगा.
RELATED ARTICLES
29 November 2023 10:16 AM
23 November 2023 04:34 PM
22 November 2023 05:10 PM
22 November 2023 05:01 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0