ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
28 April 2021 08:28 AM
देशभर में 1 मई से 18 से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरु हो जाएगा. जिसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गई है. तीसरे चरण में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. हालांकि इसके लिए उन्हें जेब ढीली करनी होगी. वहीं राजस्थान सरकार ने यह वैक्सीनेशन पूरी तरह निशुल्क कर दिया है.
बहराहल, रजिस्ट्रेशन के लिए CoWIN प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. तीसरे चरण के लिए प्लेटफॉर्म में जरूरी बदलाव किए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा सके. कोविन पर आपको वैक्सीन की कीमत, मुफ्त और पेड वैक्सीनेशन सेंटर और कीमत का भी अपडेट मिलेगा.
वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं ?
CoWIN के जरिए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको उसकी वेबसाइट https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करनो होगा. इसके अलावा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके वैक्सीनेशन के लिए खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा. उसी नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) आएगा.
कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
कोविन पर वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड में से किसी एक का इस्तेमाल करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
एक मोबाइल नंबर से कितनों का रजिस्ट्रेशन?
एक मोबाइल नंबर के जरिए अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकता है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं अदा करना होगा. ये चारों लोग अलग-अलग दिन जाकर टीका लगवा सकते हैं. हालांकि सभी को अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है. जो पहचान पत्र ले जाएं उसी के अनुरूप कोविन पर अपना नाम, उम्र जैसी जानकारी भरें.
तारीख और सेंटर कैसे चुनें?
कोविन पर लॉग-इन करने के बाद आपको अपने क्षेत्र का पिनकोड या राज्य और जिला चुनकर अपने करीबी वैक्सीनेशन सेंटर का चुनाव कर सकते हैं और अपनी सहूलियत के अनुरूप तारीख और समय पर अपाइंटमेंट ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड की जा सकती है.
क्या मिलेगा वैक्सीन चुनने का ऑप्शन?
सरकारी अस्पतालों में लोगों को वैक्सीन चुनने का विकल्प नहीं मिलेगा लेकिन निजी अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटर्स को इस बात की जानकारी देनी होगी कि उनके कोविशील्ड या कोवैक्सीन कौन सी लग रही है. निजी अस्पतालों और सेंटर्स को पोर्टल पर वैक्सीनेशन की कीमतों की भी जानकारी देनी होगी.
RELATED ARTICLES
28 June 2022 07:00 PM
27 June 2022 03:07 PM
22 June 2022 03:22 PM
22 June 2022 11:19 AM