ख़बर अपडेट
khabarupdateofficial@gmail.com
21 April 2022 05:06 PM
पहला थप्पड़, दूसरा थप्पड़, तीसरा थप्पड़...
पास खड़ा आदमी लड़के से बोल भी रहा है कि अरे रहने दे भई..तो लड़की पलटकर जवाब देती है..चोट मेरे को लगी हंय..और फिर से डिलीवरी बॉय पर जूते रसीदने लगती है..
इसके बाद लड़की डिलीवरी बॉय को फटकारते हुए कहती है कि कैसे चल रहा था तू? दिख नहीं रहा था. इतना तेज चल रहा था.
तब डिलीवरी बॉय जवाब देता है कि कहां तेज चल रहा था. उसका इतना बोलना ही था कि लड़की को फिर से गुस्सा आ जाता है और वो दे दनादन.. डिलीवरी बॉय पर जूतों की बरसात कर देती है.. वीडियो के आखिर तक लड़की रूकने का नाम नहीं ले रही. इसके बाद भी लड़की का ये हाई वोल्टेज ड्राम चल रहा.
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त लड़की फोन पर बात कर रही थी। हालांकि, ये लड़की कौन है अब तक इसकी पहचान नहीं हो सकी। उधर, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उसे अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। खैर, लखनऊ में कैब ड्राइवर के साथ थप्पड़कांड के बाद इस तरह के वीडियोज की सोशल मीडिया में बाढ़ सी आ गई है. आपका इस पर क्या कहना है? हमें कमेंट करके बताएं
RELATED ARTICLES
01 June 2023 06:59 PM
29 May 2023 09:45 AM
29 May 2023 08:31 AM
26 May 2023 07:00 PM
google.com, pub-9107207116876939, DIRECT, f08c47fec0942fa0