मुन्नवर राणा... एक शायर... जिनका काम है- तल्ख से तल्ख बात को शेरो शायरी में यूं पिरो कि दिल में माला बनकर उतर जाए.. लेकिन क्या हो अगर यह कह दें कि ये कह दें कि वो शायर अब ऐसी बात करता है, जिसे दिल में नहीं बल्कि दिल से उतर गई हो.. नमस्कार मैं सुमित शर्मा और आप देख रहे हैं ख़बर अपडेट.
*फ्रांस में एक टीचर ने क्लास में पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून दिखाया तो एक स्टूडेंट को वो इतना नागवार गुजरा कि उसने टीचर का कत्ल कर डाला.. बाद में उस स्टूडेंट को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इस वारदात के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इस वारदात को इस्लामी आतंकवाद करार दिया था और कहा था कि इस्लाम हमारा मुस्तकबिल हथियाना चाहता है, जो कभी नहीं होगा, साथ ही उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद साहब के कार्टून जारी रखने की बात कही थी। पूरी दुनिया में इस वारदात की निंदा की जा रही है लेकिन शायर मुन्नवर राणा ने एक ऐसा बयान दिया है, जो विवादों में आ गया है.
*मुनव्वर राणा ने हमलावर का बचाव करते हुए कहा कि "अगर उसकी जगह मैं होता तो मैं भी वही करता। किसी को इतना मजबूर न करो कि वो कत्ल करने के लिए तैयार हो जाए। आप विवाद को जन्म देकर लोगों को उकसा रहे हैं। मोहम्मद साहब का कार्टून बना कर उसे कत्ल के लिए मजबूर किया गया, अगर उस स्टूडेंट की जगह मैं भी होता तो वही करता जो उस स्टूडेंट ने किया. कोई अगर भगवान राम का विवादित कार्टून बनाएगा तो मैं उसका भी कत्ल कर दूंगा।
*मुनव्वर राणा यहीं नहीं रुके. उन्होंन आगे प्रधानमंत्री मोदी के आतंकवाद फैलाने वाले बयान पर भी निशाना साधा. राणा बोले कि "ये राफेल की दरकार है, जो पीएम मोदी को ऐसा बयान देना पड़ा। मुनव्वर के मुताबिक, ‘मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए ऐसा कार्टून बनाया गया। दुनिया में हजारों साल से ऑनर किलिंग होती है, अखलाक मामले में क्या हुआ, लेकिन तब किसी को तकलीफ नहीं हुई। किसी तो इतना मजबूर न करो कि वो कत्ल करने पर मजबूर हो जाए।’
*मुनव्वर के हमलावर के बचाव में दिए गए बयान की हर तरफ निंदा हो रही है. अक्सर विवादित बयान देने वाले राणा से कोई पूछे कि आखिर इतनी तल्खियां क्यों पाले रहते हैं, तो उनका जवाब ये होता, शायद कि-
मियाँ ! मैं शेर हूँ, शेरों की गुर्राहट नहीं जाती,
मैं लहज़ा नर्म भी कर लूँ तो झुँझलाहट नहीं जाती ।
किसी दिन बेख़याली में कहीं सच बोल बैठा था,
मैं कोशिश कर चुका हूँ मुँह की कड़वाहट नहीं जाती ।