कई बार कैमरे में ऐसी चीजें रिकॉर्ड हो जाती है. जो ऐतिहासिक हो जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे मैच के दौरान. भले ही इस मैच में टीम इंडिया फैन्स का दिल नहीं जीत पाई हो. लेकिन एक फैन ने कुछ ऐसा किया कि पूरी दुनिया का दिल जीत लिया.
दरअसल इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का 20वां ओवर चल रहा था. तभी कैमरा घूमता है और एक दिलचस्प वीडियो क़ैद हो जाता है. इस वीडियो में एक भारतीय लड़का ऑस्ट्रेलियाई लड़की को प्रपोज करते दिखाई देता है. दिलचस्प बात तो यह कि इस प्रपोजल की कमेंट्री भी होने लगी.. कमेंटेटर खुद कहने लगे कि- हां कर दो.
*इसके बाद लड़की लड़के का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेती है. इसके बाद वह रिंग पहनते हुए दिखाई देती है. इस लम्हे को देखकर वहां मौजूद दर्शक ख़ुश होकर हूटिंग करने लगते हैं और तालियां बजाकर दोनों को बधाई देते हैं. यहां तक कि मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर इस अनोखे प्रपोजल को देखकर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ताली बजाकर खुशी जताते नजर आए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने तो सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी शेयर किया और लिखा कि- क्या यह आज का सबसे मुश्किल खेल था? उसके इस सवाल पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि यहां तो मैच भारत ने ही जीता.